सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi love shayari

मेरे जिंदगी में अपने प्यार की खुशबू को महकने दो अब तन्हाइयों का अधूरापन नहीं चाहता हूं हम दोनों के बीच में जो बातें दरार डालती हैं ऐसी गुफ्तगू नहीं चाहता हूं थोड़ा और प्यार बढ़ने दो अपने खट्टे मीठे तकरार से, जो वादा किया है ख्वाहिशों के इजहार से, मोहब्बत को इस तरह परवान चढ़ने दो जमाना हैरान रह जाए हम दोनों के प्यार से मुस्कुराकर यूं ही मोहब्बत का जाम पीना चाहता हूं तुम्हारे प्यार के नशे में उम्र भर जीना चाहता हूं हर पल आंखों के खूबसूरत इशारों में अच्छी जिंदगी का अमृत पीना चाहता हूं वह अपनी आंखों से मोहब्बत बयां करने लगी है हर वक्त धड़कनों में रहने लगी है उसके बगैर जीना मुमकिन नहीं होगा मेरे मन की ख्वाहिशें, यह बात, मुझसे कहने लगी है