सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi love shayari

मेरे जिंदगी में अपने प्यार की खुशबू को महकने दो अब तन्हाइयों का अधूरापन नहीं चाहता हूं हम दोनों के बीच में जो बातें दरार डालती हैं ऐसी गुफ्तगू नहीं चाहता हूं

थोड़ा और प्यार बढ़ने दो अपने खट्टे मीठे तकरार से, जो वादा किया है ख्वाहिशों के इजहार से, मोहब्बत को इस तरह परवान चढ़ने दो जमाना हैरान रह जाए हम दोनों के प्यार से

मुस्कुराकर यूं ही मोहब्बत का जाम पीना चाहता हूं तुम्हारे प्यार के नशे में उम्र भर जीना चाहता हूं हर पल आंखों के खूबसूरत इशारों में अच्छी जिंदगी का अमृत पीना चाहता हूं

वह अपनी आंखों से मोहब्बत बयां करने लगी है हर वक्त धड़कनों में रहने लगी है उसके बगैर जीना मुमकिन नहीं होगा मेरे मन की ख्वाहिशें, यह बात, मुझसे कहने लगी है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari photos

shayari sangrah जब इंसान अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए सफलता की ओर आगे बढ़ता है मुश्किलें रास्ता रोककर तैयारी और हौसले का इंतिहान लेती है मैंने गम के आंसू और खुशियों के वह लम्हे भी देखें जहां से अच्छी जिंदगी की शुरुआत होती है जिंदगी में खुशियों की रोशनी तरह फैल जाए गमों का कोई अंधेरा न रहे मुस्कुराने की वजह इतना मिले मन में हर दिन जश्न का माहौल हो Hindi shayari photo shayari photo shayari photo shayari photo

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास परेशान हो जाता हूं तुम्हारे प्यार के सहारे मैं सुकून से जीता हूं जिंदगी वीरान होती तन्हा रहता और प्यार के लिए तरसता उम्र भर खुशियों में कट रही है जिंदगी यह आपकी मेहरबानी है

मैं खुश हूं जो आपने मेरे चाहतों का कद्र किया

मैं खुश हूं जो आपने मेरे चाहतों का कद्र किया और मेरे दिल की भावनाओं को समझा आपके इश्क भूल चुका हूं अपने सारे गमों को मेरे जिंदगी में उम्र भर यूं ही प्यार करते रहना