सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उनको पाने का जुनून ऐसा पैदा हुआ

उनको पाने का जुनून ऐसा पैदा हुआ जाना कहीं भी हो उनकी गलियों से ही गुजरता हूं बेचैन रहता हूं जब तक दीदार ना हो खुलेआम अभी इजहार कर देता जो बीच में कोई दीवार ना हो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari photos

shayari sangrah जब इंसान अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए सफलता की ओर आगे बढ़ता है मुश्किलें रास्ता रोककर तैयारी और हौसले का इंतिहान लेती है मैंने गम के आंसू और खुशियों के वह लम्हे भी देखें जहां से अच्छी जिंदगी की शुरुआत होती है जिंदगी में खुशियों की रोशनी तरह फैल जाए गमों का कोई अंधेरा न रहे मुस्कुराने की वजह इतना मिले मन में हर दिन जश्न का माहौल हो Hindi shayari photo shayari photo shayari photo shayari photo

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास परेशान हो जाता हूं तुम्हारे प्यार के सहारे मैं सुकून से जीता हूं जिंदगी वीरान होती तन्हा रहता और प्यार के लिए तरसता उम्र भर खुशियों में कट रही है जिंदगी यह आपकी मेहरबानी है