सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास

जब भी देखता हूं तुम्हें उदास परेशान हो जाता हूं तुम्हारे प्यार के सहारे मैं सुकून से जीता हूं जिंदगी वीरान होती तन्हा रहता और प्यार के लिए तरसता उम्र भर खुशियों में कट रही है जिंदगी यह आपकी मेहरबानी है

उनको पाने का जुनून ऐसा पैदा हुआ

उनको पाने का जुनून ऐसा पैदा हुआ जाना कहीं भी हो उनकी गलियों से ही गुजरता हूं बेचैन रहता हूं जब तक दीदार ना हो खुलेआम अभी इजहार कर देता जो बीच में कोई दीवार ना हो

उन्होंने कहा है

उन्होंने कहा है मुझसे किसी से कह मत देना इसीलिए हम अपना हर छुपाकर रखते हैं अपने दिल के अरमानों का हर राज छुपाकर रखते हैं जिंदगी भर खुश रहने का एक जाम दिया है वह जाम छुपाकर रखते हैं